khuranakitchen " कच्चे आम का आम पन्ना - कैरी का जुस Summer Drink (Aam Panna Recipe in Hindi)

कच्चे आम का आम पन्ना - कैरी का जुस Summer Drink (Aam Panna Recipe in Hindi)

कच्चे आम का आम पन्ना - कैरी का जुस Summer Drink (Aam Panna Recipe in Hindi) 

Aam Panna Recipe in Hindi
Aam Panna Recipe in Hindi


गर्मी का मौसम है, दिल्ली में मई-जून में बहुत गर्मी पड़ती है पर अब तो लगता है कि सितंबर-अक्टूबर तक गर्मी से छुटकारा नही मिलेगा दिल्ली में । उस गर्मी और लू से बचने के लिए मैं आपको आज एक Summer Drink यानी गर्मी का पेय पदार्थ बनाना सिखा रही हूँ, जिसे पीकर आपको ठंडक भी मिलेगी और गर्मी से राहत भी मिलेगी।

Aam Panna Recipe in Hindi 1 
मेरे घर में आम पन्ना सभी छोटे-बड़े बहुत चाव के साथ पीते हैं और गर्मी से अपनी रक्षा करते हैं। कच्चा आम गर्मी में मिलता है, जो हमारे शरीर को ठंडक पहुँचाता है, और हमारे पांचन तंत्र को स्वस्थ रखता है।

आम पन्ना हमारी इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है जिससे हमें कई प्रकार की बीमारियों से अपना बचाव कर पाते हैं ।

आम पन्ना में बहुत सारे विटामिन होते हैं, जिससे हमारा शरीर मजबूत होता है। गर्मियों में आम पन्ना पीने से लू लगने की संभावना नही रहती। इसका खटटा-मीठा स्वाद पीने में भी बहुत अच्छा लगता है साथ ही इसमें जब हम पुदीना मिला कर पीते है तो यह हमारे शरीर के पाचन तंत्र को भी ठीक रखता है
। कच्चे आम को पुराने लोग कैरी के नाम से बुलाते थे।

आम पन्ना - सामग्री

कच्चा आम - 1 किलो
काला नमक - 2 चम्मच
सफेद नमक - 2 चम्मच
पुदीना - 1 गठी
चीनी - 4 कप
काली मिर्च
जीरा भुना हुआ

आम पन्ना - विधि (Aam Panna Recipe in Hindi)


Aam Panna Recipe in Hindi 3 
Aam Panna Recipe in Hindi 4 
Aam Panna Recipe in Hindi 5 
Aam Panna Recipe in Hindi 6 
सबसे पहले कच्चे आम का छिल्का उतार लें और उसे साफ पानी से धो कर कुकर में उबाल लें। फिर उस उबले हुए गुददे से गिटक निकाल लें और उसे मिक्सी में पीस लें। फिर चीनी, पुदीना, नमक, काला नमक, काली मिर्च, जीरा भुना हुआ सब उसमे मिलाकर मिक्सी में पीस लें। फिर उसे छान लें

Aam Panna Recipe in Hindi 7 
Aam Panna Recipe in Hindi 8 
Aam Panna Recipe in Hindi 9 
Aam Panna Recipe in Hindi 10 
जीरा को तवा पर भुन लें वो भुन जाए, तो फिर उस जीरा को पीस लें और आम पन्ना में मिला दें। फिर उस में बर्फ मिला दे। पुदीने के पते और बर्फ डाल कर स्ट्रा के साथ परोसें।

Aam Panna Recipe in Hindi 11 
Aam Panna Recipe in Hindi 12 
Special Tips

कच्चा आम पन्ना में पुदीना मिलाने से ये पेट के लिए बहुत लाभदायक हो जाता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत बनता है ।

मुझे यह रेसिपी शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है और मुझे आशा है कि आप सभी को यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी। यदि आपके पास इसे बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव है या इस रेसिपी से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप मुझे मेरी ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं- khuranakitchenusa@gmail.com.

अगर आप अपनी रेसिपी हमारे ब्लॉग पर लिखना चाहते हैं तो हमें अपनी रेसिपी ईमेल करें, हमारी ईमेल आईडी है khuranakitchenusa@gmail.com, हम आपकी भेजी हुई रेसिपी का रिव्यू करेंगे और उसे अपने ब्लॉग पर आपके नाम के साथ post करेगें।

Aam Panna Recipe in Hindi by Dimple Khurana

Post a Comment

Previous Post Next Post