How to cook Basmati rice in a cooker
राजमा चावल, छोले चावल, कढ़ी चावल सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। चावल सबको अच्छे लगते है। मेरी तो चावल सुनते ही भुख बढ़ जाती है। उम्मीद है कि आप लोगों को भी चावल अच्छे लगते होगें। तो चलिए आज हम कुकर में चावल कैसे बनायें (How to cook basmati rice in a cooker), यह सीखते हैं।
कुकर मे चावल कैसे बनायें (How to cook basmati rice in a cooker)
सामग्री
चावल - 1 कप बासमती

घी ― 2 छोटे चम्मच
नमक - आधा चम्मच
पानी
जीरा
विधि - चावल प्रैशर कुकर में कैसे बनायें
सबसे पहले हम चावल को अच्छे से धो लेगें, इसके लिए एक बड़े बर्तन में हम चावल डाल लेगें और उसे अच्छे से 3 से 4 बार साफ पानी से धो लेगें।
इसके बाद चावल को साफ पानी में कम से कम आधा घंटा भीगो कर रख देगें, अगर आप के पास समय है तो आप इसे 1 घंटे तक भी भीगो सकते हैं, इससे चावल और अच्छे बनेगें ।
अब हम चावल को 1 सीटी आने तक पकने देगें । 1 सीटी आने के बाद गैस को बन्द कर दें और भाप निकलने का इंतजार करें। जब कुकर की सारी भाप निकल जाये तो कुकर को खोल दें।
अब हम इसे एक प्लेट में निकाल कर किसी भी दाल या सब्जी के साथ खाने के लिए अपने परिवार या घर आये मेहमानों को दे सकते हैं ।
महत्वपूर्ण सुझाव
अगर आपके पास समय की कमी है तो आप चावल बिना भिगोये भी आप बना सकते हैं इसके लिए आपको कुकर में 2 सीटी लगवानी है और फिर भाप खत्म होने का इंतजार करना है।
महत्वपूर्ण सुझाव
अगर आपके पास समय की कमी है तो आप चावल बिना भिगोये भी आप बना सकते हैं इसके लिए आपको कुकर में 2 सीटी लगवानी है और फिर भाप खत्म होने का इंतजार करना है।
अगर आप अपनी रेसिपी हमारे ब्लॉग पर लिखना चाहते हैं तो हमें अपनी रेसिपी ईमेल करें, हमारी ईमेल आईडी है khuranakitchenusa@gmail.com, हम आपकी भेजी हुई रेसिपी का रिव्यू जरूर करेंगे और उसे अपने ब्लॉग पर लगाएंगे।
Cook Rice in a pressure cooker by Dimple Khurana
Tags:
Plain Rice