Chicken Gravy recipe
Chicken Gravy recipe |
आज मैं आपको ग्रेवी वाला चिकन बनाना सिखा रही हूँ, तो चलिए शुरू करते है चिकन बनाना ।
सामग्री:
चिकन - 500 ग्रामप्याज (Onion) - 3
अदरक-लहसुन का पेस्ट
टमाटर - 4
हरा धनिया
हरी मिर्च
पानी
सरसों का तेल
टमाटर - 4
हरा धनिया
हरी मिर्च
पानी
सरसों का तेल
नमक ― स्वादानुसार
हल्दी
चिकन मसाला
धनिया पाउडर
काली मिर्च
पहले हम ग्रेवी के लिए मसाला तैयार कर लेते हैं। इसके लिए थोड़ा अदरक-लहसुन लेगें और उसे Mixie में पीस कर उसका पेस्ट बना कर एक कटोरी में निकाल लेगें ।
अब हम 3 प्याज लेगें और उसे Mixie में पीस कर उसका भी पेस्ट बना कर एक कटोरी में निकाल लेगें। इसके बाद 4 टमाटर और हरी मिर्च स्वादानुसार Mixie में डालकर उसका भी पेस्ट बना कर एक कटोरी में डाल लेगें|
अब हम एक कढ़ाही लेगें और उसे गैस पर रखकर गैस जला देगें । कढ़ाही गर्म हो जाने पर उसमें थोड़ा सरसों का तेल डालेगें और उसे थोड़ी देर अच्छे से गर्म होने देगें, इससे यह होगा कि सरसों के तेल की जो smell होती है वह चली जायेगी और किसी को भी पता नही चलेगा कि चिकन सरसों के तेल में बना है।
जब तेल गर्म हो जाये तो उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें, और उसे भुने।
काली मिर्च
ग्रेवी वाला चिकन बनाने की विधि:
सबसे पहले हम चिकन को एक बर्तन में डाल कर गर्म पानी से अच्छे से धो लेगें, कोशिश करें कि चिकन ताजा हो, क्योंकि बाजार में जो चिकन मिलता है वह frozen होता है, जो अच्छा नहीं होता ।पहले हम ग्रेवी के लिए मसाला तैयार कर लेते हैं। इसके लिए थोड़ा अदरक-लहसुन लेगें और उसे Mixie में पीस कर उसका पेस्ट बना कर एक कटोरी में निकाल लेगें ।
अब हम 3 प्याज लेगें और उसे Mixie में पीस कर उसका भी पेस्ट बना कर एक कटोरी में निकाल लेगें। इसके बाद 4 टमाटर और हरी मिर्च स्वादानुसार Mixie में डालकर उसका भी पेस्ट बना कर एक कटोरी में डाल लेगें|
अदरक-लहसुन का पेस्ट सुनहरा होकर भुन जायेगा तो उसमें प्याज का पेस्ट डाल कर उसको और भुने।
अब हम इसमें नमक, हल्दी, चिकन मसाला, धनिया पाउडर डालेगें और इसको और भुनेगें ।
इसके बाद टमाटर का पेस्ट डाले और लगभग 5 मिनट तक उसे भुनें।
अब हम इस तैयार हुए मसाले में अपना अच्छे से धोया हुआ चिकन डाल देगें और चिकन और मसाले को अच्छे से मिक्स कर लेगें ।
लगभग 10–12 मिनट तक इसको अच्छे से भुनें। इसके बाद इसमें 2 गिलास पानी डाल दें और इसमें उबाला आने दें, ताकि इसकी ग्रेवी अच्छे से गाढ़ी हो जाये। इसके बाद हम अपनी ग्रेवी को टेस्ट करके check करेगें कि वह ठीक बन गई है। अगर आपको लगे कि आपकी ग्रेवी गाढ़ी और स्वादिष्ट बन गई है तो आप गैस बन्द करके कढ़ाही को नीचे उतार दें ।
आपका ग्रेवी वाला चिकन तैयार है । है ना कितना आसान ग्रेवी वाला चिकन बनाना? अब चिकन ग्रेवी को किसी कटोरे में डाल लें और इसके ऊपर थोड़ी सी काली मिर्च और हरा धनिया डाल कर सर्व करें। सजाने के लिए आप इसके ऊपर थोड़ी cream भी डाल सकते है ।
अगर इस रेसिपी को पढ़ने के बाद आपका बनाया हुआ ग्रेवी वाला चिकन खाकर आपके परिवार वाले आपकी तारीफ करें तो हमें comments करके जरूर बतायें।
Chicken Gravy Recipe by Dimple Khurana
आपका ग्रेवी वाला चिकन तैयार है । है ना कितना आसान ग्रेवी वाला चिकन बनाना? अब चिकन ग्रेवी को किसी कटोरे में डाल लें और इसके ऊपर थोड़ी सी काली मिर्च और हरा धनिया डाल कर सर्व करें। सजाने के लिए आप इसके ऊपर थोड़ी cream भी डाल सकते है ।
अगर इस रेसिपी को पढ़ने के बाद आपका बनाया हुआ ग्रेवी वाला चिकन खाकर आपके परिवार वाले आपकी तारीफ करें तो हमें comments करके जरूर बतायें।
Chicken Gravy Recipe by Dimple Khurana
Tags:
Chicken Gravy in Hindi