Masaledaar Dahi Bhalla Recipe
मसालेदार दही भल्ला - (Masaledaar Dahi Bhalla Recipe)
![]() |
Masaledaar Dahi Bhalla Recipe |
Masaledaar Dahi Bhalla Recipe
भारत में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये और खाये जाते है, उतर भारत की एक प्रसिद्ध रेसिपी है दही भल्ला, वहां के दही भल्ले बहुत स्वादिष्ट होते है । भारत के अन्य प्रदेशों में इसे अलग–अलग नामों से जाना जाता है जैसे कहीं इसे दहीवड़ा कहा जाता है तो कहीं पर इसे दही पकौड़ी कहा जाता है और कहीं पर तो इसे दही गुजिया भी कहा जाता है। तो आज हम मसालेदार दही भल्ला (Masaledaar Dahi Bhalle Recipe) के बारे में बताएंगे।तो चलिए शुरू करते है मसालेदार दही भल्ला बनाना और वो भी बिल्कुल आसान तरीके से।
सामग्रीः
उड़द दाल - 2 कप 500 ग्रामनमक - स्वादानुसार
बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
पानी - 2.5 लीटर
हींग - 2 चुटकी
दही - 5 कप
चीनी - 4 छोटे चम्मच
भुना जीरा पाउडर - 2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
चाट मसाला - 2 चम्मच
हरी चटनी
लाल मीठी चटनी
अनार
अदरक
बनाने की विधि:
2 घंटे के बाद जब दाल अच्छे से सुख जायेगी तो हम इसको भुनेंगे। इसके लिए हम एक पैन लेगें और उसे गैस पर रखकर गैस को जला देगें, ध्यान रहे कि गैस हमें मध्यम आंच पर ही जलानी है। जब पैन थोड़ा गरम हो जाये तो उसमे उड़द की दाल को डाल दें और दाल को भूनना शुरू करें। ध्यान रखे कि दाल को भुनते हुए उसे चलाना है नही तो दाल जल सकती है। जब दाल भूनकर हल्का लाल हो जाये तो उसे पैन में से निकाल कर किसी बरतन में रख कर कुछ समय के लिए ठंडा होने दें।
पीसी हुई दाल मे हम थोड़ा बेकिंग सोडा, थोडा सा नमक स्वादानुसार और थोडा सा पानी डालेगें और उसे अच्छे से मिक्स कर लेगें। अब इस मिक्सर को 5 से 8 मिनट तक हाथ से मलेंगें और इस तरह हमारे भल्ला के लिए घोल तैयार हो जायेगा।
जब तक हमारी दाल सुखती है तब तक हम बाकी काम कर लेते है। जैसे कि पहले हम भल्ला को सोखने के लिए उसका पानी बना लेते है उसके लिए एक बड़े बरतन में लगभग 2 लीटर पानी में 2 चुटकी हींग डाल लेगें, हमारा पानी तैयार है
अब भल्ला को एक सुन्दर सी प्लेट में रखे और फिर उसके ऊपर दही डाल दें। अब उसके ऊपर भूना जीरा पाउडर डाले, भूना जीरा पाउडर आप को बाजार से आसानी से मिल जायेगा या आप चाहें तो उसे घर पर भी भुन सकते है, थोड़ी लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा चाट मसाला डाले ।
अब उसके ऊपर हरी चटनी और लाल मीठी चटनी को अच्छे से डालें । हरी चटनी और लाल मीठी चटनी आपको बाजार से आसानी से मिल जायेगी या आप चाहे तो हरी चटनी और लाल मीठी चटनी, दोनो को घर पर भी बना सकते है ।
तो लीजिये हमारा मसालेदार दही भल्ला तैयार है, सजावट के लिए इसके उपर हम थोड़ा सा अनार, थोड़ा सा बारीक और लम्बा कटा हुआ अदरक भी डाल सकते हैं। कुछ लोग इस पर बारीक नमकीन भुजिया भी डाल लेते है।
महत्त्वपूर्ण सुझाव:
- उड़द दाल को भुनने से पहले अच्छी तरह सुखा लें ।
- उड़द दाल को भुनने के बाद उसे ठंडा कर ले तब पीसे, अगर गरम दाल को पीसेगें तो दाल मिक्सर से बाहर आ जायेगी।
- भल्ले का घोल बनने के बाद उसे दो घंटे के लिए ढक कर अवश्य रखें, इससे आप का भल्ला नरम बनेगा।
मुझे यह रेसिपी शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है और मुझे आशा है कि आप सभी को यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी। यदि आपके पास इसे बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव है या इस रेसिपी से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप मुझे मेरी ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं- khuranakitchenusa@gmail.com.
अगर आप अपनी रेसिपी हमारे ब्लॉग पर लिखना चाहते हैं तो हमें अपनी रेसिपी ईमेल करें, हमारी ईमेल आईडी है khuranakitchenusa@gmail.com, हम आपकी भेजी हुई रेसिपी का रिव्यू करेंगे और उसे अपने ब्लॉग पर लगाएंगे।
Dahi Bhalla Recipe by Dimple Khurana
अगर आप अपनी रेसिपी हमारे ब्लॉग पर लिखना चाहते हैं तो हमें अपनी रेसिपी ईमेल करें, हमारी ईमेल आईडी है khuranakitchenusa@gmail.com, हम आपकी भेजी हुई रेसिपी का रिव्यू करेंगे और उसे अपने ब्लॉग पर लगाएंगे।
Dahi Bhalla Recipe by Dimple Khurana
Tags:
Dahi Bhalla in Hindi